वैक्सीन खरीदने में जो देश सक्षम होंगे, उन्हें मिलेगी प्राथमिकता, जानिए सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने क्या कहा

Serum Institute of India CEO Adar Poonawala देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के आने की चर्चा और डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच सीरम के अीईओ अदार पूनावाल (Serum Institute of India CEO Adar Poonawala) ने बुधवार को देशभर के कई राज्यों में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की कमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 9:04 PM
an image

Serum Institute of India CEO Adar Poonawala देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के आने की चर्चा और डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच सीरम के अीईओ अदार पूनावाल (Serum Institute of India CEO Adar Poonawala) ने बुधवार को देशभर के कई राज्यों में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की कमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से वास्तव में हमेशा ऐसी स्थिति बनती है, जहां कुछ देशों की वजह से अन्य कुछ राष्ट्रों को प्रतीक्षा करनी होगी, जो वैक्सीन का खर्च उठा सकते हैं. यही, वह जगह है, जहां कोवैक्स (COVAX) एक भूमिका निभाता है और हमने वास्तव में भारत से बहुत सारी खुराक निर्यात करना शुरू कर दिया था.

कोरोना वैक्सीन की कमी पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निर्यात और आयात के कारण वैक्सीन की कमी होना सामान्य बात है. पूनावाला ने कहा कि ऐसी स्थिति पहले भी रही है, क्योंकि जो देश वैक्सीन खरीदने में सक्षम है, उन्हें तो प्राथमिकता दी जाएगी.

अदार पूनावाला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चीजें इतनी गलत हो गई हैं. वैश्विक क्षमता को पूरा करने के लिए अरबों टीकों की जरूरत है. दुनिया के सभी वैक्सीन निर्माता सहयोग कर रहे हैं, और कोई रास्ता नहीं है. हम आगे बढ़ रहे हैं, दूसरे भी बढ़ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version