Corona Vaccine: वॉलंटियर के वैक्सीन से हुए साइड इफेक्ट के आरोपों पर सीरम की सफाई, कोविशील्ड वैक्सीन पर कही ये बड़ी बात
Corona Vaccine, Serum Institute of India : भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसकी वैक्सीन कोविडशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित और इम्युनोजेनिक है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 1:49 PM
Corona Vaccine, Serum Institute of India : भारत समेत पूरे दुनियाभर में लोग बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसकी वैक्सीन कोविडशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित और इम्युनोजेनिक है. बता दें कि रविवार एक वॉलंटियर ने इंस्टीट्यूट के कोवीशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) से गंभीर साइड-इफेक्ट होने का दावा कर सबको चौंका दिया था.
The legal notice was sent to safeguard the reputation of the company which is being unfairly maligned: Serum Institute of India https://t.co/EWKYE5MKgm
वॉलंटियर के कोवीशील्ड वैक्सीन से गंभीर साइड-इफेक्ट होने के दावे के बाद सीरम इंस्टीट्यूट मंगलवार को बयान दिया है. इंस्टीट्यूट ने कहा कि चेन्नई के वॉलंटियर के साथ कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रायल में सभी प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का पालन किया गया है. प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, डीएसएमबी और एथिक्स कमेटी ने कहा कि वैक्सीन के ट्रायल में का उसकी स्थिति के साथ कोई संबंध नहीं है. सीरम इंस्टीट्यूट ने आगे कहा कि कंपनी की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया.
बता दें कि बीते रविवार को एक वॉलंटियर ने कोवीशील्ड वैक्सीन से साइड-इफेक्ट होने का दावा करते हुए उसने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 5 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की है. हालांकि, कंपनी ने उसके आरोपों को गलत ठहराते हुए उसे खारिज कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने नाम खराब करने को लेकर उल्टा वॉलंटियर से 100 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना वसूलने की बात कही थी. मालूम हो कि सीरम इंस्टीट्यूट और इंडिया दुनिया भर में वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.