EVM के बहाने 2024 की तैयारी, शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, बनेगी रणनीति

NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. बैठक में आईटी प्रोफेशनल्स और क्रिप्टोग्राफरों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक के बाद बाद ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर अंतिम राय सामने आ सकती है.

By Abhishek Anand | March 22, 2023 8:31 PM
feature

दिल्ली: NCP प्रमुख शरद पवार ने EVM पर चर्चा के लिए गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है. उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं को इस मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. बैठक गुरुवार शाम 6 बजे शरद पवार के घर पर होनी है, इसे लेकर सभी विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा गया है. एनसीपी चीफ ने कहा कि, वह उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में बुला रहे हैं, जिन्हें रूरल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर संदेह है.

बैठक मे आईटी प्रोफेशनल और क्रिप्टोग्राफर भी रखेंगे अपनी राय 

शरद पवार ने कहा कि बैठक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है. साथ ही इस दौरान आईटी प्रोफेशनल्स और क्रिप्टोग्राफरों की राय भी सुनी जाएगी. इसके बाद ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर अंतिम राय सामने आ सकती है. बताएं कि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों की ओर से रूरल ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए थे, इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से संदेहों का जवाब देने का वादा किया गया था.

CCE की रिपोर्ट में बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए

चुनाव आयोग को भेजा गया पत्र CCE की रिपोर्ट में बहुत ही प्रासंगिक सवाल उठाए गए हैं. इसमें जाने-माने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसरों, क्रिप्टोग्राफरों और रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों के विचार भी शामिल हैं. सिविल सोसाइटी की ओर से मई 2022 में ECI को इसे लेकर एक पत्र भेजा गया था. इसके 2 सप्ताह के बाद रिमाइंडर भी भेजा गया। हालांकि, ईसीआई ने उनके पत्र को स्वीकार ही नहीं किया. मालूम हो कि ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version