Gujarat Election 2022: गुजरात में दिसंबर महीने के शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में एनसीपी के इकलौते विधायक कंधाल जडेजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कंधाल जडेजा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज चले रहे थे.
कंधाल जडेजा ने दाखिल किया नामांकन
कंधाल जडेजा ने गुजरात एनसीपी के प्रदेश इकाई अध्यक्ष जयंत पटेल उर्फ जयंत बोस्के को सोमवार को भेजे अपने पत्र में कहा कि वह पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है. पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद भी कंधाल जडेजा ने 11 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने 2012 और 2017 में एनसीपी के टिकट पर पोरबंदर की कुटियाना सीट से चुनाव जीता था, लेकिन इस बार कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में यह सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नहीं, बल्कि कांग्रेस को मिली है.
2017 में कुटियाना सीट से चुनाव जीते थे जडेजा
2017 के विधानसभा चुनाव में कंधाल जडेजा ने कुटियाना सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों को हराया था, क्योंकि तब एनसीपी ने गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. बता दें कि 11 नवंबर को एनसीपी ने गुजरात में कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठजोड़ का ऐलान किया है, जिसके तहत शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी आणंद जिले की उमरेठ, अहमदाबाद की नरोदा और दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया सीट पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल इन तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे कंधाल जडेजा!
एनसीपी और कांग्रेस में गठजोड़ की घोषणा होने के बाद कंधाल जडेजा ने यह दावा करते हुए कुटियाना सीट से नामांकन पत्र भरा कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से ऐसा करने की अनुमति मिली है. उन्होंने यह भी विश्वास प्रकट किया कि उन्हें बाद में पार्टी की ओर से इसके लिए अधिकृत कर दिया जाएगा. सीटों के समझौते के बाद कांग्रेस ने कुटियाना सीट से नाथ ओदेदरा को टिकट दी, क्योंकि यह सीट उसके खाते में गयी है. संभावना जताई जा रही है कि कंधाल जडेजा अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में या किसी अन्य दल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी