मौन व्रत, मौन व्रत…संसद में बोलने वालों की लिस्ट में नाम न होने पर शशि थरूर का जवाब
Shashi Tharoor: लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 16-16 घंटे की चर्चा होनी है. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस चर्चा में शशि थरूर भाग लेंगे, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने विश्विक मंच पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आज जब कांग्रेस ने सदन में बोलने वाले नेताओं की सूची जारी की, तो उसमें थरूर का नाम नहीं था.
By Neha Kumari | July 28, 2025 1:39 PM
Shashi Tharoor: सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 16-16 घंटे की चर्चा होनी है. कांग्रेस की तरफ से इस चर्चा में 6 नेता भाग लेंगे. इनमें गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति एस शिंदे, सप्तगिरी उलाका, और बिजेंद्र एस ओला शामिल है. इस चर्चा की लिस्ट में शशि थरूर का नाम नहीं है, जिसके कारण कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए शशि थरूर ने पत्रकारों से हंसते हुए कहा “मौन व्रत” और सदन के अंदर चले गए.
बता दें कि पिछली बैठक में सत्ता और विपक्ष के बीच पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सहमति बनी थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस चर्चा में शशि थरूर शामिल होंगे. लेकिन आज सदन में बोलने वाले नेताओं की जब सूची जारी की गई तो उसमें थरूर का नाम शामिल नहीं था.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे जहर का पर्दाफाश करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए प्रतिनिधिमंडल की एक दल का नेतृत्व शशि ने किया था. लेकिन खबर है कि कांग्रेस की तरफ से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए शशि थरूर का नाम नहीं दिया गया था. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी और विदेश यात्रा पर भेजा. इसके बाद से ही शशि थरूर और पार्टी के बीच मनमुटाव हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो सांसद सदन में किसी मुद्दे पर बात करना चाहते हैं, उन्हें कहा गया था कि CPP ऑफिस में अनुरोध भेजने के लिए कहा गया था. लेकिन शशि ने CPP में अनुरोध नहीं भेजा था.