Congress President: कांग्रेस की बागडोर थाम सकते हैं शशि थरूर! वरिष्ठ नेता ने अटकलों पर लगाया ब्रेक

थरूर ने एक मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का आह्वान किया है. इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 11:23 AM
an image

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ अटकलें है. उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है. थरूर ने संवाददाताओं से कहा, यह उनके चुनाव लड़ने की संभावना सिर्फ अटकलें है. मैंने कुछ घोषणा नहीं की है. मैंने सिर्फ यही कहा है कि चुनाव होना चाहिए और यह पार्टी के लिए अच्छा है. सूत्रों का कहना है कि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है.

थरूर ने एक मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का आह्वान किया है. इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए. वहीं, लेख में उन्होंने इस बात का भी जिक्र करते हुए लिखा कि, गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनता है, तो यह पार्टी के लिए अच्छा होगा. थरूर ने गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति के इस शीर्ष पद को ग्रहण करने का समर्थन किया.

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शिर्ष पद के लिए नामांकन पत्र भर सकते हैं. हालांकि उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह के अलावा कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के अंदर चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह सवाल भारतीय जनता पार्टी से क्यों नहीं पूछा जाता ? भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव क्यों नहीं कराया जाता.

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version