G-20 Summit: जी 20 शिखर सम्मेलन में कांग्रेस नेता अपने अलग-अलग बयानों के कारण निशाने पर हैं. बीजेपी ने इन बयानों को लेकर कांग्रेस समेत I-N-D-I-A गठबंधन पर हमला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शशि थरूर, प्रियंका गांधी वाड्रा के बयानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और गठबंधन ‘इंडिया’ पर सवाल उठाये हैं. पूनावाला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, प्रियंका वाड्रा ने G20 की आलोचना की…जबकि, शशि थरूर ने इसकी सराहना की है. वहीं, अधीर रंजन ने जी 20 डिनर में शामिल होने पर ममता की आलोचना की है, जबकि खुद कांग्रेसी नेता और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू जी 20 में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ऐसा तब होता है जब आपके पास कोई विजन या मिशन नहीं होता है. होता है सिर्फ विरोधाभास और नासमझ विरोध.
प्रियंका गांधी ने की निंदा
चुनावी राज्य राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस जलभराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि शायद, हमारे देशवासी डर से जो कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया. प्रियंका ने कहा कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है.इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखे. इस देश की जनता को सर्वोपरि बनाओ. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से 15 दिन पहले खेल गांव के फ्लैटों के बेसमेंट में जलभराव होने के कारण हमारी सरकार- दिल्ली और केंद्र…दोनों को आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
कांग्रेस ने जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए नवनिर्मित भारत मंडपम में जलभराव होने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया, और कहा कि इससे मोदी सरकार के ‘खोखले विकास’ की पोल खुल गई है. वीडियो में, लोगों को जलभराव वाले एक रास्ते से गुजरते देखा जा सकता है. कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा, खोखले विकास की पोल खुल गई. जी 20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2700 करोड़ रुपये लगा दिये गए. एक बारिश में पानी फिर गया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा, मशीन की मदद से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. बारिश भी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्र-विरोधी साजिश में शामिल है.
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब घरेलू मुद्दों पर ध्यान दे सरकार- खरगे
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि जी 20 सम्मेलन के बाद अब सरकार घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब सरकार को घरेलू मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जनता ने इस सरकार की विदाई का रास्ता बनाना शुरू कर दिया है. खरगे ने कहा कि अगस्त में खाने की एक आम थाली की कीमत में 24 फीसदी का इजाफा हो गया है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी पहुंच गया है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. खरगे ने यह भी आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है.
खरगे ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप
सोशल मीडिया एक्स पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए खरने ने कहा कि अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है तो मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान देना चाहिए. खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और घोटाले के कारण जनता कराह रही है.
महंगाई- अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है.
बेरोजगारी: देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.
घोटाले: मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है.
CAG ने कई रिपोर्टों में बीजेपी की पोल खुल गई है.
जम्मू-कश्मीर में 13000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया.
लूट: प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर सामने आई है. RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर, विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले RBI के खजाने से मोदी सरकार को 3 लाख करोड़ ट्रांसफर करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था, यह खुलासा अब सामने आया है.
त्रासदी: मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में फिर हिंसा हुई, हिमाचल प्रदेश में आपदा आई हुई है, पर अहंकारी मोदी सरकार उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है.
खरगे ने कहा कि इन सबके बीच मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है. खरगे ने कहा कि ध्यान लगाकर सुन ले मोदी सरकार- 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.
अब जब G-20 की बैठक ख़त्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलु मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 11, 2023
🔹महँगाई : अगस्त में एक आम खाने की थाली का दाम 24% बढ़ गया है।
🔹बेरोज़गारी: देश में बेरोज़गारी दर 8% है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय है।
🔹घोटाले: मोदी सरकार के कुशासन में…
शशि थरूर ने की थी G20 समारोह की सराहना
कांग्रेस समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है. इससे इतर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली घोषणापत्र पर सहमति के लिए अमिताभ कांत की सराहना की है. साथ ही इसे भारत के लिए गौरव का क्षण करार दिया है. हालांकि, जी 20 समारोह के दौरान आयोजित डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं करने के लिए थरूर ने सरकार की निंदा की है.
भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी

