Shashi Tharoor vs Kharge: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के तंज पर पलटवार किया है. थरूर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक गौरैया की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उड़ने के लिए इजाजत लेने को ना कहो, पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं.”
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 25, 2025
थरूर पर खरगे ने क्या दिया था बयान?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसद शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए जाने को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’ है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल के लिए देश सबसे पहले हैं. थरूर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किए जाने के बारे में पूछने पर, खरगे ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘‘अंग्रेजी मुझे पढ़नी नहीं आती. उनकी भाषा बहुत अच्छी है. इसलिए तो उन्हें पार्टी की कार्य समिति का सदस्य बनाया है.’’ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दलों ने कहा कि हम देश की सेना के साथ हैं. पहले मैंने गुलबर्ग में यह कहा था कि देश सबसे बड़ा है, सब मिलकर आवाज उठाएंगे. हमने कहा था कि देश पहले है. चंद लोग ऐसे हैं जिनके लिए ‘मोदी फर्स्ट’ और देश बाद में हैं। अब हम क्या करें?.’’ थरूर की टिप्पणी से संबंधित एक अन्य सवाल पर खरगे ने कहा, ‘‘जिसको जो लिखना आता है वह लिखेंगे, उसको लेकर हम अपना दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं. हमारा एक लक्ष्य है कि देश में एकता रहे, देश की सुरक्षा रहे. देश के लिए हम लड़ते रहेंगे, किसी की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.’’
थरूर ने मोदी की तारीफ में क्या कहा था?
शशि थरूर ने सोमवार को एक अंग्रेजी दैनिक के लिए लिखे लेख में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक ‘‘अहम पूंजी’’ बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है.
थरूर को लेकर कांग्रेस में बवाल
सांसद शशि थरूर के लिए कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जब से थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है, तब से कांग्रेस में उनको लेकर बवंडर मची हुई है. सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस से जो सूची मांगी थी, उसमें थरूर का नाम शामिल नहीं था. लेकिन डेलिगेशन के लिए जब फाइनल लिस्ट सरकार ने जारी की, उसमें थरूर का नाम शामिल था. इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की. उसके बाद थरूर ने सरकार के समर्थन में कई बयान भी दिए, जिसका कांग्रेस ने विरोध भी किया. कुछ दिनों से मीडिया में ये भी खबर आई कि थरूर बीजेपी जाने वाले हैं. हालांकि थरूर ने इसका खंडन किया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी