राहुल गांधी बीजेपी के लिए गंभीर चुनौती, शशि थरूर बोले- उपहास उड़ाने के बाद टीम मोदी को हुआ एहसास

Shashi Tharoor ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. उन्हें वर्षों तक राहुल गांधी का उपहास उड़ाने के बाद एहसास हुआ कि वह गंभीर चुनौती हैं.

By Samir Kumar | April 2, 2023 2:28 PM
feature

Shashi Tharoor News: लोकसभा सांसद शशि थरूर ने विपक्ष में एकता की हालिया लहर का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस अन्य दलों के लिए वास्तविक केंद्र बिंदु रहेगी, लेकिन यदि वह पार्टी नेतृत्व में होते तो इस बात को लेकर ‘शेखी बघारने’ के बजाय किसी छोटे दल को 2024 के आम चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते.

भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है बीजेपी

शशि थरूर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ में आने लगी है कि एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है. शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है. उन्हें वर्षों तक राहुल गांधी का उपहास उड़ाने के बाद एहसास हुआ कि वह गंभीर चुनौती हैं.

…तो बीजेपी के लिए 2024 के चुनाव में बहुमत हासिल करना मुश्किल!

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि अधिकतर विपक्षी दलों को एकजुट होने के लिए नया कारण मिल गया और उन्होंने एक-दूसरे के वोट काटना बंद कर दिया, तो बीजेपी के लिए 2024 के चुनाव में बहुमत हासिल करना बहुत मुश्किल हो सकता है. राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का संज्ञान लेने के लिए जर्मनी को धन्यवाद देने संबंधी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता को ऐसा नहीं कहने की सलाह देते.

Also Read: राहुल गांधी जेल की सजा के खिलाफ कोर्ट जाएंगे, सोमवार को दायर कर सकते हैं याचिका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version