‘सीता भी यहां बदनाम हुई’, महिला सांसद के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने कही ये बात

ट्वीट में थरूर ने फिल्म ‘अमर प्रेम' के मशहूर गीत की पंक्तियां लिखीं. उन्होंने लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना'' थरूर का पूरा ट्वीट पढें आगे. आपको बता दें वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर बात कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 10:52 AM
an image

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…’ उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी बात कही है. ट्वीट कर कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह एवं सुप्रिया सुले नीति संबंधी एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे. आपको बता दें कि यह वीडियो लोकसभा में गत मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर आपस में बात कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर थरूर ने ट्वीट किया कि जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं. वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो. मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था.

बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं. उन्होंने लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…” थरूर का पूरा ट्वीट इस प्रकार से है…

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई

तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version