Shashi Tharoor : मेरे पास और भी काम, कांग्रेस नेताओं को शशि थरूर की दो टूक
Shashi Tharoor : शशि थरूर ने आलोचनाओं पर दोटूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आलोचक और ट्रोलर्स उनकी बातों को अपने तरीके से देख सकते हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़ सकते हैं. वे आलोचना के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उनके पास करने के लिए और भी बेहतर काम हैं.
By Amitabh Kumar | May 29, 2025 12:28 PM
Shashi Tharoor : कांग्रेस के शशि थरूर ने अपनी पार्टी के भीतर, विशेष रूप से उदित राज द्वारा की गई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है. थरूर हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से विदेशों में भेजे गए सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को लीड कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका, गुयाना, पनामा सहित कई देशों का दौरा कर भारत का पक्ष मजबूती से रखा जिसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है. कांग्रेस नेता ने आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल भी खोली. इसके बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता उन पर निशाने से बाज नहीं आ रहे हैं. थरूर ने मोदी सरकार द्वारा उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों के बाद पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की थी. इसी को लेकर कांग्रेस नेता उदितराज ने उन पर सवाल उठाए.
आप आलोचना के लिए स्वतंत्र : शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधते हुए उदितराज ने कहा कि आप इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं? आप कांग्रेस पार्टी में हैं और पार्टी आपको सब कुछ देती है, उसी के खिलाफ कैसे जा सकते हैं. इस पर थरूर ने दोटूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आलोचक और ट्रोलर्स उनकी बातों को अपने तरीके से पेश कर सकते हैं. वे आलोचना के लिए स्वतंत्र हैं. आपको जैसा सही लगे वैसा कीजिए…मेरे पास करने को और भी काम हैं.
उदित राज के अलावा केरल कांग्रेस के कई नेता भी शशि थरूर के खिलाफ नजर आ रहे हैं. उदित राज ने तंज कसते हुए कहा था कि थरूर को पीएम मोदी का बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए और भारत लौटने से पहले ही उन्हें विदेश मंत्री बना देना अच्छा होगा.