Shashi Tharoor : भारत की हुई बड़ी जीत! शशि थरूर ने कही खरी बात, कोलंबिया ने बदला सुर

Shashi Tharoor : भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत का रुख विस्तार से रखा और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुई भारतीय कार्रवाई की जानकारी दी. इसके बाद कोलंबिया ने अपने रुख में बदलाव कर भारत को आतंकवाद पर समर्थन देने का आश्वासन दिया.

By Amitabh Kumar | May 31, 2025 9:34 AM
an image

Shashi Tharoor : भारत लगातार पाकिस्तान की सच्चाई को दुनिया के सामने ला रहा है. आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत अपने पड़ोसी देश की पोल खोल रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया में पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को बेनकाब किया. प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया सरकार और विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति स्पष्ट की. इस दौरान भारत ने सीमा पार से प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों और उन्हें समर्थन देने वालों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई तेज करने पर जोर दिया. भारत की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में कई अहम राजनीतिक और कूटनीतिक बैठकें कीं. इस दौरान भारत ने कोलंबिया सरकार के एक बयान पर घोर निराशा जाहिर की, जिसमें पाकिस्तान में जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की गई थी. भारतीय विरोध के बाद कोलंबिया ने अपना रुख बदलते हुए आधिकारिक रूप से बयान वापस ले लिया. कोलंबिया की उप विदेश मंत्री सुश्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने कहा कि हमें भारत से जो स्पष्टीकरण और विस्तृत जानकारी मिली है, उससे हमें अब वास्तविक स्थिति का बेहतर अंदाजा है. हम रचनात्मक बातचीत आगे भी जारी रखेंगे.

शशि थरूर ने एक्स पर क्या लिखा

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एएनआई के वीडियो को री–पोस्ट किया. इसमें  एएनआई ने लिखा– कोलंबिया ने आधिकारिक तौर पर अपना वह बयान वापस ले लिया है, जिसमें उसने भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की थी. इससे पहले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने चिंता जताते हुए कहा था – हम (भारत) कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version