Shillong : कहां चली गई सोनम रघुवंशी? वीरान पहाड़, भारी बारिश और तलाशी अभियान

Shillong : मेघालय में लापता पर्यटक की तलाश जारी है. इंदौर के लापता पर्यटक सोनम रघुवंशी की तलाश के लिए एनडीआरएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया. 29 साल के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे. राजा का शव सोमवार को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला.

By Amitabh Kumar | June 6, 2025 11:51 AM
feature

Shillong : मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में लापता हुई इंदौर की पर्यटक सोनम रघुवंशी की तलाश की जा रही है. बचाव दल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई. सोनम के पति कुछ दिन पहले एक खाई में मृत पाए गए थे. सोहरा क्षेत्र में भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण तलाशी अभियान प्रभावित हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि बचाव दल तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तलाशी अभियान में कितनी दिक्कत आ रही होगी. देखें वीडियो.

खराब मौसम के कारण बचावकर्मियों को आ रही है दिक्कत

29 साल के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंग्रियाट गांव में एक गेस्ट हाउस से निकलने के कुछ ही घंटे बाद लापता हो गए थे. गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर सोमवार को एक खाई में राजा का शव मिला था, जबकि उनकी पत्नी की तलाश जारी है. पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने बताया, ‘‘सोहरा में गुरुवार को खराब मौसम के कारण बचावकर्मियों के लिए कोई भी अभियान चलाना मुश्किल हो गया. भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण खोज और बचाव अभियान प्रभावित हुआ.’’

लापता महिला की तलाश के लिए ड्रोन का यूज किया जा रहा है

एनडीआरएफ उस क्षेत्र में सोनम रघुवंशी की खोज का नेतृत्व कर रही है, जहां उसके पति का शव मिला था, जबकि एसडीआरएफ, पर्वतारोही और राज्य पुलिस की एक विशेष टीम लापता महिला की तलाश के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है. राजा रघुवंशी का बुधवार को इंदौर में अंतिम संस्कार कर दिया गया और अब उनके परिजन सोनम को लेकर चिंतित हैं. सोनम के भाई गोविंद ने बताया, ‘‘हमारा मानना ​​है कि सोनम जीवित है. तलाशी अभियान की धीमी गति के कारण हम चिंतित हैं. हम चाहते हैं कि सरकार और मुख्यमंत्री तलाशी अभियान में तेजी का निर्देश दें.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version