शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मी तेज

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों दिग्गज नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की.

By ArbindKumar Mishra | May 14, 2023 4:51 PM
an image

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.

आदित्य ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात में क्या हुई बात

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों दिग्गज नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की.

केजरीवाल ने ठाकरे के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की

अरविंद केजरीवाल ने आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट किया, आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई.

Also Read: ‘अब सोचना होगा..’आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार व उद्धव ठाकरे की मुलाकात से ठीक पहले दिया ये बड़ा बयान..

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में फूट की चर्चा तेज

महाराष्ट्र में कुछ दिनों से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (UBT) में फूट की चर्चा तेज हो गयी है. शरद पवार और संजय राउत के कई बयान एक-दूसरे के खिलाफ आये थे. जिसके बाद एमवीए में टूट की चर्चा तेज हो गयी थी.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता की कवायद तेज

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता की कवायद तेज हो गयी है. हाल के दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली का दौरान किया था. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सहित कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी और सभी को बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी.

झारखंड में भी हुआ नीतीश कुमार का दौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल के दिनों में झारखंड दौरा भी हुआ था. जिसमें उन्होंने झाखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विपक्षी एकता को लेकर चर्चा की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version