Shivraj Singh Drove Tractor: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अनोखा वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. दरअसल शिवराज सिंह गुरुवार को भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए इंदौर की यात्रा पर थे, उसी दौरान उन्होंने ट्रैक्टर ड्राइविंग का आनंद उठाया.
By ArbindKumar Mishra | June 26, 2025 3:37 PM
Shivraj Singh Drove Tractor: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्रैक्टर चलाता वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की. ट्रैक्टर चलाते कृषि मंत्री को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. शिवराज सिंह भी ड्राइविंग का जमकर आनंद उठाया. वीडियो में मंत्री जी काफी खुश भी दिख रहे हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh | Union Minister Shivraj Singh Chouhan today drove a tractor during his visit to Indore for an event organised at Bharatiya Kisan Sangh, Malwa Province pic.twitter.com/nawOakkjG3
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा, “आज कृषि (मंत्रालय) की पूरी टीम इंदौर में है, जिसमें देश के शीर्ष वैज्ञानिक, किसान, कृषि मंत्री, कृषि विज्ञान केंद्रों के लोग और केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल हैं. हमने हाल ही में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है, क्योंकि प्रयोगशालाओं में किए गए प्रयोग किसानों तक पहुंचने चाहिए. हम वैज्ञानिकों, अधिकारियों और किसानों को गांवों में ले गए और आज हम सोयाबीन की फसल के बारे में चर्चा करने के लिए यहां हैं… वैज्ञानिक, किसान, कृषि मंत्री, कृषि विज्ञान केंद्रों के लोग और केंद्र सरकार के अधिकारी सभी इस बात पर विचार-विमर्श, मंथन और चिंतन करेंगे कि सोयाबीन की उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, लागत कैसे कम की जाए और उच्च गुणवत्ता वाली सोयाबीन कैसे पैदा की जाए…”