Video: ‘मामा’ ने राहुल गांधी को बताया अपरिपक्व, कहा-उनसे ज्यादा समझदार हमारे बूथ कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हे अपरिपक्व बताया है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी से ज्यादा समझदार बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि , राहुल गांधी की मानसिक आयु बालक के समान है.

By Abhishek Anand | March 18, 2023 3:39 PM
feature

राहुल गांधी पर बीजेपी लगातार हमलावर है, इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ राहुल गांधी परिपक्व नहीं हैं, उनकी मानसिक आयु बालक के समान है. राहुल बाबा कह रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर, संविधान का अपमान किया और लोगों के विश्वास को चोट पहुंचाई है, उनसे ज्यादा समझदार हैं हमारे बूथ कार्यकर्ता हैं’.

देखें वीडियो…


संसद से सड़क तक पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

आपको बताएं कि, लंदन राहुल गांधी के दिए बयान के बाद बीजेपी रेस है और उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है. बीजेपी का कहना है की राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर भारत का अपमान किया है. इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक पक्ष-विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहा है. इधर शुक्रवार को राहुल गांधी ने संसद में अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से समय भी मांगा था, मगर हंगामे के वजह संसद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

राहुल गांधी ने लंदन में क्या कहा था? 

राहुल गांधी ने लंदन में यह आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं, उन्होंने कहा था भारत में विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि, संसद में जब विपक्ष के लोग बोलते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है. यही वजह है की संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष के सदस्य लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र के बारे में दिये गये बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version