MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Chunav 2023) के कुछ महीने ही रह गये हैं. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां लोगों को लुभाने में जुट गईं हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को कुछ गारंटी दी थीं जिसकी चर्चा पूरे सूबे में होने लगी थी. इनमें से छह गारंटी दमदार मानी जा रही थी, जिससे कांग्रेस प्रदेश की सियासत में आगे निकल सकती थी लेकिन शिवराज सरकार ने अलग ही खेल कर दिया.
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इनमें से तीन दमदार गारटिंयों को कांग्रेस से छीनने का काम किया जिससे देश की सबसे पुरानी पार्टी की टेंशन बढ़ गई है. 27 अगस्त को एक झटके में तीन घोषणाएं की गई जिससे कांग्रेस को जोरदार झटका लगा. कांग्रेस ने वादा किया था कि लाड़ली बहना योजना की जगह हम नारी सम्मान योजना लागू करेंगे, यदि हम सत्ता में आये…इसके तहत हम महिलाओं को 1500 रुपये प्रत्येक महीने देंगे. यही नहीं कांग्रेस ने महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके अलावा 100 यूनिट तक बिजली फ्री और 200 यूनिट पर हाफ बिजली बिल की गारंटी कांग्रेस के द्वारा दी गई थी.
कैसे शिवराज सरकार ने छीनी कांग्रेस की गारंटी जानें
आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को प्रदेश की बहन-बेटियों को रक्षाबंधन से पहले बड़ा गिफ्ट दिया. उन्होंने एक झटके में कांग्रेस की तीन गारंटी में सेंध मारी. चलिए जानते हैं इसके संबंध में विस्तार से..
नारी सम्मान योजना का जवाब शिवराज ने दिया
कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने गारंटी दी थी कि नारी सम्मान योजना लाया जाएगा जिसके तहत महिलाओं को 1500-1500 रुपये सरकार की ओर से दिये जाएंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गये और घोषणा कर दी कि हम लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपये तक बढ़ाएंगे. अक्टूबर से इस राशि को 1250 रुपये करने की घोषणा तक कर दी गई.
गैस सिलेंडर की कीमत
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार यदि सूबे में आती है तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे. 27 अगस्त को शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से इस गारंटी को भी छीनने का काम किया. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि सावन के महीने में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिये जाएंगे. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कह दिया कि आगे प्रयास रहेगा कि गैस सिलेंडर कम दाम में ही बहनों को मिले.
फ्री बिजली पर जंग
कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को यह भी गारंटी दी कि हमारी सरकार आएगी तो 100 यूनिट बिजली फ्री में जनता को दी जाएगी. यही नहीं 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ कर दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने इस पर भी बड़ा दांव खेला और ऐलान कर दिया कि एमपी में गरीब महिलाओं को 100 रुपये से ज्यादा बिजली बिल नहीं आएगा.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम की भी बात की है. अब देखना होगा कि बीजेपी कांग्रेस के इस वादे का क्या तोड़ निकालती है. जानकार बताते हैं कि हो सकता है कि बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र में इसका कोई तोड़ ले आये जिससे कांग्रेस के सपने चकनाचूर हो जाएंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी