अंतरिक्ष से कब लौटेंगे शुभांशु शुक्ला? नासा ने बताई वापसी की तारीख

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथी Axiom-4 मिशन के अंतर्गत 14 जुलाई 2025 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी की ओर रवाना होंगे. नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिशन की वापसी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब मिशन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 11, 2025 7:40 AM
an image

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथ नासा के Axiom-4 मिशन में शामिल तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री जल्द ही अंतरिक्ष से धरती पर लौटने वाले हैं. नासा ने आधिकारिक तौर पर इस वापसी की तारीख की घोषणा कर दी है. 14 जुलाई 2025 को यह मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक होकर पृथ्वी की ओर प्रस्थान करेगा.

नासा ने क्या जानकारी दी?

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, “हम स्टेशन प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और Axiom-4 मिशन की प्रगति पर नज़दीकी निगरानी रखे हुए हैं. मौजूदा योजना के मुताबिक, मिशन को 14 जुलाई को अनडॉक किया जाएगा.”

अंतरिक्ष में “किसान” बने शुभांशु शुक्ला

इस मिशन का सबसे खास पहलू यह रहा कि शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में रहते हुए कृषि वैज्ञानिक की भूमिका निभाई. उन्होंने मूंग और मेथी जैसे पौधों को पेट्री डिश में उगाया और उन्हें ISS के फ्रीजर में संरक्षित किया. इस प्रयोग का उद्देश्य यह जानना है कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (Microgravity) बीजों के अंकुरण और प्रारंभिक विकास को कैसे प्रभावित करता है.

इस शोध से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि अंतरिक्ष में दीर्घकालिक कृषि कैसे संभव हो सकती है. इसके तहत पौधों की आनुवंशिक संरचना, सूक्ष्मजीवों के साथ संबंध, और पोषण मूल्य में बदलाव को भी ट्रैक किया जाएगा.

क्या है Axiom-4 मिशन?

Axiom-4 मिशन को 25 जून 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. लॉन्च के 28 घंटे बाद, यानी 26 जून को, यह मिशन ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा.

यह भी पढ़ें.. क्या पीएम मोदी अपनी सैलरी से खरीदते हैं विदेशी मेहमानों के लिए गिफ्ट? जानिए पूरा सच

यह भी पढ़ें.. Donald Trump Security Lapse Video: ट्रंप के सिर पर मंडराया खतरा, नो-फ्लाई जोन में घुसा विमान, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version