Watch Video: Axiom-4 मिशन पर रवाना होने से पहले शुभांशु और उनकी टीम का Video आया सामने
Shubhanshu Shukla: एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला आज (बुधवार) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए. मिशन पर जाने से पहले स्पेसएक्स द्वारा शुभांशु समेत मिशन पर जा रहे सभी अंतरिक्ष यात्रियों का एक वीडियो शेयर किया गया है. देखिए यह वीडियो.
By Neha Kumari | June 25, 2025 12:23 PM
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने के लिए रवाना हो गए हैं. शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के तहत ISS जा रहे हैं. इस मिशन में उनके साथ हंगरी के तिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोस उज्नान्स्की विस्नेव्स्की भी जा रहे हैं. अंतरिक्ष के लिए रवाना होने से पहले शुभांशु समेत मिशन पर जा रहे सभी अंतरिक्ष यात्रियों का एक वीडियो स्पेसX ने जारी किया है.
वीडियो में शुभांशु, तिबोर कापु, स्लावोस उज्नान्स्की विस्नेव्स्की और टीम का नेतृत्व कर रही नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी को स्पेस सूट पहनकर सलामी देते हुए दिखाया गया है. मिशन से पहले आया यह वीडियो लोगों के उत्साह को बढ़ा रहा है.
The Ax-4 crew and SpaceX teams completed a full rehearsal of launch day activities ahead of liftoff on Tuesday pic.twitter.com/MEhuTdeuDf
नासा ने दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग का समय निर्धारित किया था. इस मिशन के लिए स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. शुभांशु अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सात भारतीय वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. वे राकेश शर्मा के बाद दूसरी बार अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे.
यह मिशन पहले 7 बार टल चुका है और यह 14 दिनों का होगा. इस दौरान अंतरिक्ष स्टेशन पर 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे, जिनमें से 7 भारतीय प्रयोग होंगे. भारत के लिए यह पल बेहद खास है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई भारतीय ISS पर पहुंचेगा.