230 बार देखे सूर्योदय
एक्सिओम स्पेस के एक बयान में यह बताया गया कि एक्सिओम मिशन 4 के चालक दल ने पृथ्वी के चारों ओर करीब 230 परिक्रमाएं पूरी कर ली हैं और साठ लाख मील या 96.5 लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है. बयान में यह भी कहा गया है “पृथ्वी से करीब 250 मील ऊपर से चालक दल ने अपना खाली समय तस्वीरें और वीडियो लेने, धरती का नजारा देखने और प्रियजनों से फिर से जुड़ने में बिताया.” जैव चिकित्सा विज्ञान, उन्नत सामग्री, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 60 से अधिक प्रयोगों के साथ, एक्स-4 मिशन में अब तक एक्सिओम स्पेस के निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन पर किए गए सबसे अधिक शोध शामिल हैं.
अंतरिक्ष में उगाई मेथी और मूंग
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने अंतरिक्ष प्रवास के दौरान एक किसान की भूमिका में भी नजर आए. उन्होंने पेट्री डिश में मूंग और मेथी उगाई. उनकी उपज को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के एक फ्रीजर में रखा गया है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी साझा की है. शुक्ला ने यह कार्य एक अध्ययन के तहत किया है ताकि पता लगाया जा सके कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण अंकुरण और पौधों के प्रारंभिक विकास को कैसे प्रभावित करता है. एक्सिओम-4 यान से आईएसएस पहुंचे शुक्ला और उनके साथी प्रयोगशाला में 12 दिन बिता चुके हैं.
शोध से हो सकता है बहुत फायदा
आईएसएस में शुभांशु शुक्ला की टीम ने जो शोध किए है उससे धरती पर जीवन के भविष्य को बदल सकती है, साथ ही मधुमेह प्रबंधन, नई कैंसर उपचार और स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी जैसे क्षेत्रों में संभावित सफलताएं भी प्राप्त हो सकती हैं. एक्सिओम-4 मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित हुआ और ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद अगले दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. शुक्ला ने कहा ‘एक विशेष अनुसंधान जिसे लेकर मैं सचमुच उत्साहित हूं, वह है स्टेम कोशिका अनुसंधान, जिसमें वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या स्टेम कोशिकाओं में सप्लीमेंट्स जोड़कर स्वास्थ्य लाभ, वृद्धि या चोट से उबरने में तेजी लाना संभव है. (भाषा)