डॉकिंग का लाइव वीडियो देख भावुक हुई शुभांशु शुक्ला की मां, आंखों में आ गए आंसू, Video

Axion 4 Mission Video: आईएएफ ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS पहुंच गए हैं. भारत समेत पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया.  28 घंटे की यात्रा करने के बाद उनका कैप्सूल ड्रैगन आईएसएस पहुंचा. डॉकिंग की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया. इस दौरान सुभांशु की मां लाइव प्रसारण देखकर भावुक हो गईं.  

By Pritish Sahay | June 26, 2025 6:02 PM
an image

Axion 4 Mission Video: एक्सिओम 4 मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल ISS से जुड़ गया है. इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इस दौरान शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला  डॉकिंग का लाइव प्रसारण देखकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. डॉकिंग को देखने के दौरान उन्होंने दोनों हाथों से अपने आंसू पोंछे. यह पल काफी भावुक था.

शुभांशु ने रचा इतिहास

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को 28 घंटे का सफर तय कर  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे. उनके अंतरिक्ष यान ड्रैगन ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ डॉकिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है. ISS में शुभांशु अगले 14 दिन तक रहेंगे. शुभांशु आईएसएस में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश के लिए यह गर्व की बात है. एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से आईएसएस की यात्रा पर रवाना हुए थे.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3550765
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version