‘शुभांशु शुक्ला का पृथ्वी पर स्वागत करता हूं,’ अंतरिक्ष से वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी का खास संदेश

Shubhanshu Shukla Returns To Earth: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार एक्सिओम-4 चालक दल की सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी हो चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद प्रशांत महासागर में उनका स्पेसक्राफ्ट उतरा. शुभांशु की वापसी पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. इस खास पल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बेटे का खास अंदाज में स्वागत किया और खास संदेश भी दिया.

By ArbindKumar Mishra | July 15, 2025 3:48 PM
an image

Shubhanshu Shukla Returns To Earth: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुभांशु शुक्ला की वापसी को बताया गौरव का क्षण

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पृथ्वी पर लौटने पर कहा, भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि हमारा एक यशस्वी सपूत एक सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट आया.” “शुभांशु द्वारा किए गए प्रयोग पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक होंगे. भारत अपनी क्षमताओं को पहले ही सिद्ध कर चुका है, और हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. हम उस मुकाम पर हैं जहां हम दुनिया को यह भी बता सकते हैं कि देखो, हम ऐसे पहले प्रयोग करने की जिम्मेदारी ले सकते हैं जो किसी और ने नहीं किए.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version