शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान, आखिर क्या लेकर गए हैं अंतरिक्ष में

Shubhanshu Shukla: Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की सफल उड़ान भरी है. अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वह 14 दिन तक स्पेस में रहकर वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे. शुभांशु अपने साथ टार्डिग्रेड्स जैसे सूक्ष्म जीव भी ले गए हैं, जिनसे अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं पर रिसर्च होगी.

By Ayush Raj Dwivedi | June 25, 2025 1:40 PM
an image

Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आया है. जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और वैज्ञानिक नवाचार की नई ऊंचाई को दर्शाता है.

क्या है मिशन की प्रमुख बातें

स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा शुभांशु और उनकी टीम को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम 4:30 बजे ISS पर उनके पहुंचने का अनुमान है. चारों अंतरिक्ष यात्री 14 दिन तक स्पेस में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.

क्या लेकर गए हैं शुभांशु अंतरिक्ष में?

शुभांशु अपने साथ ‘जल भालू’ यानी टार्डिग्रेड्स भी लेकर गए हैं. ये बेहद छोटे, आठ पैरों वाले जीव हैं जो किसी भी वातावरण चाहे वो उबलता पानी हो या भीषण ठंड में जिंदा रह सकते हैं. टार्डिग्रेड्स को सुपर सर्वाइवर माना जाता है और यह अध्ययन इस बात की जानकारी देगा कि अंतरिक्ष में जीवन किस तरह व्यवहार करता है.

भारत के लिए क्यों है यह मिशन खास?

शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा है. गगनयान से पहले यह मिशन भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन है.भारत अब न सिर्फ रॉकेट और सैटेलाइट भेज रहा है, बल्कि मानव अंतरिक्ष उड़ानों में भी सक्रिय भागीदारी कर रहा है.

आज मिशन पर रवाना हुए शुभांशु शुक्ला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने के लिए रवाना हो गए हैं, जिसका वीडियो स्पेसX द्वारा कुछ समय पहले ही जारी किया गया है. वीडियो में शुभांशु समेत मिशन पर जा रहे हंगरी के तिबोर कापु, पोलैंड के स्लावोस उज्नान्स्की विस्नेव्स्की और टीम का नेतृत्व कर रहीं पैगी को विमान में बैठे हुए देखा जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version