Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से छलनी कार परिवार को मिली, पिता ने मांगा पिस्टल का लाइसेंस

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस उनके बेटे की थार कार को वापसी क्यों मांग ली. उन्होंने कहा, हम थार कार इसलिए घर लाये हैं, ताकी लोग देख पायें कि उनके बेटे को किस तरह से गोलियों से मारा गया. पुलिस ने जो थार कार सौंपी है, उसमें गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 19, 2022 10:05 AM
an image

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच अब भी जारी है. इधर मर्डर के 7 महीने के बाद मूसेवाला के परिवारवालों को गोलियों से छलनी थार कार और पिस्टल पुलिस ने सौंप दी है. हालांकि कोर्ट ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है. यानी परिवार वाले इसका इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

पिता ने बताया, क्यों पुलिस से वापस मांगी थार कार

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस उनके बेटे की थार कार को वापसी क्यों मांग ली. उन्होंने कहा, हम थार कार इसलिए घर लाये हैं, ताकी लोग देख पायें कि उनके बेटे को किस तरह से गोलियों से मारा गया. पुलिस ने जो थार कार सौंपी है, उसमें गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं.

पिता ने पिस्टल का लाइसेंस मांगा

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस द्वारा वापस की गयी पिस्टल का लाइसेंस मांगा है. उन्होंने कहा, पंजाब में हर दिन माहौल खराब होता जा रहा है. फिरौती और हत्याओं की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. गैंगस्टर लोगों को परेशान कर रहे हैं. सरकार किसी-किसी को सुरक्षा दे रही है. इसलिए उन्होंने पिस्टल के लाइसेंस की मांग की. मूसेवाला के पिता ने कहा, सरकार लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए आसानी से असलहा का लाइसेंस दे.

Also Read: Sidhu MooseWala Vaar Song: फिर चला सिद्धू मूसेवाला की आवाज का जादू, आखिरी गाना ‘वार’ हुआ रिलीज, VIDEO

मूसेवाला हत्या मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के 13 अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच में शामिल 13 पुलिस अधिकारियों को कनाडा के एक गैंगस्टर से धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी 13 पुलिस अधिकारी दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. उन्हें चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. दिल्ली में उनके आवास के बाहर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

साल 29 मई को पंजाब के मनसा में सिद्धू मूसेवाला की गोलीमार कर कर दी गयी थी हत्या

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की इस साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version