त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा, प्रभावित क्षेत्र का दौरान करेगी सीपीआई-कांग्रेस की टीम, जानें क्या है मामला

सीताराम येचुरी ने बताया, प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई (एम) के सांसद इलामारम करीम, पीआर नटराजन, बिकास रंजन भट्टाचार्य और एए रहीम शामिल हैं. भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम, 2 कांग्रेस सांसद एक राज्यसभा और एक लोकसभा. अजय कुमार प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. यह कल त्रिपुरा के लिए रवाना होगी.

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2023 4:03 PM
an image

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया कि सीपीआई (एम), सीपीआई, कांग्रेस का 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा के चुनाव के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाकर प्रभावित परिवार और प्रशासन से मिलेंगे. प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा के राज्यपाल से भी मिलने की कोशिश करेगा.

प्रतिनिधिमंडल में ये होंगे शामिल

सीताराम येचुरी ने बताया, प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई (एम) के सांसद इलामारम करीम, पीआर नटराजन, बिकास रंजन भट्टाचार्य और एए रहीम शामिल हैं. भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम, 2 कांग्रेस सांसद एक राज्यसभा और एक लोकसभा. अजय कुमार प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. यह कल त्रिपुरा के लिए रवाना होगी.

पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए हाईकोर्ट जायेगी त्रिपुरा मानवाधिकार संगठन

दो मार्च को त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक हिंसा फैली. जिसमें पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए त्रिपुरा मानवाधिकार संगठन ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है. त्रिपुरा मानवाधिकार संगठन के सचिव और अगरतला के रामनगर क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पुरुषोतम रॉय बर्मन ने आरोप लगाया कि चुनाव परिणाम आने के बाद केवल रामनगर में हजारों की संख्या में हिंसा की घटना हुई.

Also Read: Tripura New CM: माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, पीएम मोदी और अमित शाह भी पहुंचे

भाजपा के खिलाफ मतदान करने वालों को किया गया प्रताड़ित: पुरुषोतम रॉय बर्मन

पुरुषोतम रॉय बर्मन ने आरोप लगाया कि भाजपा के खिलाफ मतदान करने वालों को प्रताड़ित की गया. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के घरों, दुकानों और आजीविका के अन्य विकल्पों पर हमला किया गया. उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाया और कहा, शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version