न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जब विमान दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, तब 48 साल के एक यात्री ने टॉयलेट के अंदर बीड़ी का सेवन किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद इंडिगो के क्रू ने हस्तक्षेप किया और यात्री को बीड़ी पीने से रोका.
A 42-year-old passenger arrested by Sahar Police in Mumbai for lighting a 'beedi' onboard a flight. The passenger, identified as Mohammed Fakruddin Mohammed Ammruddin, has been sent to judicial custody. Case registered u/s 336 of the IPC and and relevant section of the Aircraft…
— ANI (@ANI) March 5, 2024
Smoking In Plane: बीड़ी की गंध से विमान में मची हड़कंप
यात्री ने जैसे ही बीड़ी का सेवन किया, विमान में तेज गंध फैल गई. जिसके बाद चालक दल अलर्ट हो गए और तलाशी शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला की यात्री ने टॉयलेट में बीड़ी पी थी. चालक दल के सदस्यों ने टॉयलेट में जली हुई बीड़ी भी पाई. जिसके बाद यात्री से पूछताछ की गई. जांच के क्रम में यात्री के पास से लाइटर और बीड़ी का पैकेट मिला. घटना के बाद क्रू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया.
सहार पुलिस ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया
मुंबई में सहार पुलिस ने एक 42 वर्षीय यात्री को फ्लाइट में ‘बीड़ी’ जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
विमान में लाइटर ले जाने में कैसे सफल हुआ यात्री, उठ रहे सवाल
विमान के अंदर यात्री अपने साथ लाइटर कैसे ले गया, इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विमान में यात्रा से पहले यात्रियों की बड़ी सुरक्षा जांच की जाती है. पूछताछ में यात्री ने बताया उसने अपनी जेब में छिपाकर ले गया. उसने बताया, दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा को आसानी से भेदने में कामयाब रहा.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
विमान में सिगरेट पीने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले मार्च 2023 में भी ऐसी घटना हो चुकी है. एक यात्री को कोलकाता से इंडिगो की उड़ान में धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया था. केबिन क्रू को कूड़ेदान में एक सिगरेट मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी