पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश, स्मृति ईरानी का आरोप, कहा- अमेरिकी अरबपति कर रहे हैं फंडिंग

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए अमेरिकी अरबपति भारत में राजनीतिक दलों को फंडिंग कर रहा है.

By Pritish Sahay | February 17, 2023 1:12 PM
an image

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के खिलाफ विदेशी साजिश किए जाने का खुलासा किया है. अमेरिकी अरबपति जार्ज सोरोस की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस साजिश और देश के हित के बीच प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं. ईरानी ने कहा कि अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस ने न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया है, बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी निशाना बनाया है.

राजनीतिक फंडिंग का लगाया आरोप: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इसके लिए अमेरिकी अरबपति भारत में राजनीतिक दलों को फंडिंग कर रहा है. ईरानी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस नाम के एक अंतरराष्ट्रीय उद्यमी ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने के अपने बुरे इरादे की घोषणा की है. जिस व्यक्ति ने बैंक ऑफ़ इंग्लैंड को तोड़ा और राष्ट्र द्वारा आर्थिक युद्ध अपराधी के रूप में नामित किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version