अमेठी में मेडिकल कॉलेज के नाम ली गयी जमीन, गांधी परिवार ने बनवा लिया गेस्टहाउस
स्मृति ईरानी ने कहा, 1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली. वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे. 623 रुपये किराया दिया गया. उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया. उन्होंने दावा किया कि अमेठी में ‘परिवार’ के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई. स्मृति ईरानी ने कहा, अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई. अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई. बाद में परिवार ने जमीन खाली नहीं की. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल-प्रियंका के नाम पर बनाए गए हॉस्टल
बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, फुर्सतगंज नामक एक हवाई अड्डा है. जमीन सरकारी है लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है. प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर इन्फ्रा बनाते हैं लेकिन वहां राहुल और प्रियंका के नाम पर हॉस्टल बनाए गए हैं.
Also Read: ‘गांधी परिवार को पसंद है अभद्र टिप्पणी’, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ‘असली जादू’ हुआ कि अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2014 में मोदी के दिल्ली के आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.