स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, बोलीं – हमने जिन्हें अमेठी से भगाया आज वो देश में घूम रहे

गुजरात चुनाव 2022: सूरत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है.

By Samir Kumar | November 25, 2022 7:25 PM
feature

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूरत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने जिनको अमेठी से भगाया, आज वो देश मे घूम रहे हैं और उनकी भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगते हैं.

सत्येंद्र जैन मसाज वीडियो मामले पर AAP पर साधा निशाना

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो मामले और दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गुजरात की महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि अगर वे AAP के किसी नेता या कार्यकर्ता के सामने आती हैं, तो उनसे पूछें कि उनकी किस तरह की संस्कृति है कि तिहाड़ जेल में बंद उनका मंत्री नाबालिग लड़की के दुष्कर्मी से सेवाएं ले रहा है? उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगाइये कि जब उस बच्ची की माता को पता चला होगा की उसकी बच्ची का दुष्कर्मी मंत्री के साथ है.

AAP के गुंडों ने प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया: ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आजतक गुजरात में किसी ने किसी की मां को गाली नहीं दी थी. लेकिन, आम आदमी पार्टी के गुंडों ने पीएम मोदी की मां का अपमान किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि इस चुनाव में सभी महिलाओं को एक-एक बूथ पर जाकर सारे वोट बीजीपी को दिलवाकर AAP के गुंडों के मुहतोड़ जवाब दें. उन्होंने कहा कि झाड़ू वालो ने हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ाया. लेकिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सात वर्ष में अपने विधानसभा में एक स्कूल भी नहीं खोला है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को टिकट देने में AAP आगे, ADR रिपोर्ट में खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version