Smriti Irani: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर अबतक कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. खबर है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद वायनाड के अलावा अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी खबर आ रही है कि राहुल गांधी जल्द अमेठी दौरा कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले कांग्रेस सांसद अयोध्या जा सकते हैं. इधर राहुल गांधी के अयोध्या दौरा पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने जोरदार तंज कसा है.
भगवान को धोखा देने अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी : ईरानी
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमें बताया गया है कि वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अमेठी पहुंचेंगे, लेकिन पहले वह राम मंदिर जाएंगे. ईरानी ने हमला जारी रखते हुए कहा, राहुल गांधी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे. वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकता है, जिसका मतलब है कि अब वे भगवान को भी धोखा देने जायेंगे. अभी तक हमलोग अमेठी में मुद्दे ढूंढ रहे थे, अब कांग्रेस के उम्मीदवार ढूंढ रहे हैं.
अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को बैठक होगी जिसमें रायबरेली, अमेठी तथा कुछ अन्य लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. कांग्रेस ने फिलहाल अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन अब तक पार्टी देशभर में 317 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं हैं. उन्होंने दो दशक तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी की ओर से अब तक पुष्टि नहीं की गई है.
#WATCH | Union Minister and BJP candidate from Amethi Smriti Irani attended a public rally in Uttar Pradesh's Amethi.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2024
She said, "It has been said to us that after Wayanad's voting today, the Congress candidate will arrive here, but first he will visit Ram temple. They rejected… pic.twitter.com/3B20RKA3yX
2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से हार गए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी
पिछले दिनों गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे.
Also Read: अधिकार, आवाज और आरक्षण छीनना चाहती है मोदी सरकार, बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी