Video Viral: ट्रेन यात्री सावधान! एसी कोच की बर्थ में मिल रहे हैं सांप, वीडियो वायरल
Video Viral: ट्रेन की एसी कोच में अचानक एक सांप निकल आया. सांप को देखकर बोगी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर ट्रेन में सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
By Pritish Sahay | June 5, 2025 4:19 PM
Video Viral: ट्रेन में यात्री निश्चिंत होकर सफर करते हैं. लेकिन, इस खबर को पढ़कर शायद ट्रेन में सफर के दौरान उनकी नींद उड़ जाएगी. जी हां, ट्रेन के एसी कोच की बर्थ में सांप निकल रहे हैं. सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन की एसी कोच में एक सांप निकल गया. सांप को देखकर यात्रियों के हाथ-पैर फूल गए. एस शख्स ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में डाला है.
कौन है इसका जिम्मेदार?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के एक एसी कोच में सांप देखा गया है. वायरल हो रहे वीडियो में एसी कोच में काले रंग का सांप देखा गया. इस घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों का पूरा सफर डर के साए में गुजरा. जिस शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किया है उसके सवाल किया है कि इसका जिम्मेदार कौन है?
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपर बर्थ के एक साइड में काले रंग का एक छोटा सांप मौजूद है. सांप की पूंछ साफ-साफ दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने रेलवे पर साफ-सफाई को लेकर कई आरोप लगाए हैं. कई यूजर्स ने व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
लोगों ने रेलवे पर जाहिर की नाराजगी
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने रेलवे प्रशासन और रेलवे मंत्रालय से सवाल किया है. कई यूजर्स ने इसको लेकर मजाकिया अंदाज में भी जवाब दिया है. एक यूजर ने लिखा ‘सांप बिना टिकट है उसे अगले स्टेशन पर उतार दो.’ एक यूजर ने लिखा ‘अरे भाई सांप निकल गया ठीक है लेकिन इसमें भी सरकार लाठी लेकर खड़े रहे. क्या घर में अगर सांप निकल जाए तो किसको दोष देते है ? ये पूछ सकते है कि सुरक्षा के लिए कोई आया या नहीं लेकिन सांप को टिकट थोड़े न दिया है रेलवे वालों ने.’वहीं, एक और यूजर ने लिखा ‘यह लापरवाही सिस्टम में हैं’.