बर्फबारी के बीच 12 किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती को पहुंचाया गया अस्पताल

Snowfall in Jammu and Kashmir, pregnant women, hospital जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. कड़ाके की इस सर्दी में रास्ते बंद हैं, ऐसे में एक गर्भवती महिला को उसके घरवालों ने पैदल चलकर 12 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया. शुक्र है कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

By संवाद न्यूज | January 6, 2021 9:14 PM
an image

जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. कड़ाके की इस सर्दी में रास्ते बंद हैं, ऐसे में एक गर्भवती महिला को उसके घरवालों ने पैदल चलकर 12 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया. शुक्र है कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के राफियाबाद इलाके में बर्फबारी के चलते इन दिनों रास्ता बंद है. इसी बीच हमाम मारकूट के अब्दुल मजीद की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. कोई और साधन न देख विवश घरवाले महिला को स्ट्रेचर पर लेटाकर पैदल ही डांगीवाचा उप जिला अस्पताल तक ले गए जो 12 किलोमीटर दूर है. अस्पताल में गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ग्रामीणों का आरोप है स्थिति बहुत खराब नहीं थी. कुछ इंच ही बर्फबारी हुई थी, लेकिन प्रशासन ने गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मुहैया कराने में किसी प्रकार की मदद नहीं की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version