Snowfall Warning: श्रीनगर में तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे, कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप, जानें अगले 3 दिन का मौसम
Snowfall Warning: कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पूरा क्षेत्र चिल्लई कलां की चपेट में है. र्यटक स्थल गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
By Pritish Sahay | December 25, 2024 4:55 PM
Snowfall Warning: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी जारी है. पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकतर इलाकों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ठंड के कारण जलाशय जम गये हैं, पानी की सप्लाई करने वाले पाइप भी बर्फ में तब्दील हो गये हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया . इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. अगले दो से तीन दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान है.
कश्मीर में चिल्लई कलां जारी
कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पूरा क्षेत्र चिल्लई कलां की चपेट में है. र्यटक स्थल गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह 7.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए डोडा में बर्फ हटाने का काम चल रहा है. पूरा कश्मीर बर्फबारी के कारण सफेद चादर से ढक गया है.
#WATCH | J&K: Snow clearance operations underway in Doda to facilitate the movement of tourists as it is transformed into a winter wonderland with snow-covered mountains. pic.twitter.com/l2TlHUImDO
कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है. जलाशय और पोखर जम गये हैं. पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी जन गये हैं.
स्थान तापमान (शून्य से नीचे)
पहलगाम 8.4 डिग्री सेल्सियस
काजीगुंड 6.6 डिग्री सेल्सियस
कोनीबल 9.5 डिग्री सेल्सियस
कुपवाड़ा 6.4 डिग्री सेल्सियस
कोकेरनाग 5.4 डिग्री सेल्सियस
तीन दिन जारी रहेगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि 31 दिसंबर की शाम को ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद एक से चार जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की उम्मीद है.