सोशल मीडिया पर की यह गलती तो नौकरी, पासपोर्ट और हथियार का लाइसेंस नहीं मिलेगी, होगी सख्त कार्रवाई

अगर आपने अपने सोशल साइट पर राष्ट्रविरोधी, असमाजिक टिप्पणी की है तो आपकी इस टिप्पणी की वजह से भविष्य खतरे में पड़ सकता है. उत्तराखंड पुलिस पोसपोर्ट आवेदन,हथियार के लाइसेंस के सत्यापन के वक्त आपके सोशल मीडिया के भी रिकार्ड खंगालेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 7:56 PM
feature

अगर आपने अपने सोशल साइट पर राष्ट्रविरोधी, असमाजिक टिप्पणी की है तो आपकी इस टिप्पणी की वजह से भविष्य खतरे में पड़ सकता है. उत्तराखंड पुलिस पोसपोर्ट आवेदन,हथियार के लाइसेंस के सत्यापन के वक्त आपके सोशल मीडिया के भी रिकार्ड खंगालेगी.

अगर इस तरह की कोई टिप्पणी मिलती है तो आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं नौकरी के समय भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Also Read: Aadhar Card Update : आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर, डायल करें और पायें सारे सवालों के जवाब

सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात ऱखने वाले और बगैर सोचे समझें टिप्पणी करने वाले परेशानी में पड़ सकते हैं. उत्तराखंड पुलिस के इस आदेश से स्पष्ट है कि देश के खिलाफ या असमाजिक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे पोस्ट वाले ना तो पासपोर्ट हासिल कर सकेंगे और ना ही नौकरी तक में उन्हें प्रमुखता दी जायेगी.

Also Read: World Cancer Day 2021: मैं हूं और मैं रहूंगा

इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि पासपोर्ट या शस्त्र लाइसेंस के लिये आवेदन करता है तो उसकी सोशल मीडिया एकाउंट की रिपोर्ट भी दी जायेगी. पहले सिर्फ कोर्ट में चल रहे दर्ज मुकदमों की जानकारी रखी जाती थी. अब सोशल साइट पर नकारात्मक टिप्पणी केलिए उसके आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version