Viral Video: जब 30 साल बाद मिले सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे, आंखों-आंखों में हुई बात
Viral Video: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के बीच लंबे समय बाद मुलाकात होती है, लेकिन आपस में आंखों-आंखों में ही बात होती है.
By ArbindKumar Mishra | March 2, 2025 8:39 PM
Viral Video: MNS चीफ राज ठाकरे और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे करीब 30 साल बाद एक-दूसरे से मिलते हैं. मौका था, मराठी भाषा दिवस का. दोनों की मुलाकात काफी चर्चा में है. जब दोनों का आमना-सामना होता है, तो आपस में आंखों-आंखों में ही बात करते दिखते हैं. 1990 के दशक में दोनों की दोस्ती काफी चर्चा में थी, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए और फिर बहुत कम ही मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया. राज ठाकरे की शादी शर्मिला ठाकरे से और सोनाली बेंद्रे की शादी गोल्डी बहल से हो गई.
वायरल वीडियो में राज ठाकरे को इशारा करती दिख रही हैं सोनाली बेंद्रे
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे मनसे चीफ राज ठाकरे का इंतजार करती दिख रही हैं और कुछ इशारा भी करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सोनाली के साथ शरवरी वाघ खड़ी दिख रही हैं. जब इवेंट खत्म होता है, तो राज ठाकरे, शरवरी और सोनाली को इशारा कर चलने को कहते हैं. फिर शरवरी और सोनाली आगे बढ़ जाती हैं, राज ठाकरे कुछ देर ठहर कर आगे बढ़ते हैं. लेकिन आगे बढ़ चुकी सोनाली राज ठाकरे का कुछ देर इंतजार करती हैं और फिर बाद में पीछे मुड़कर देखती भी हैं. इस दौरान सोनाली बेंद्रे आंखों के इशारे से राज ठाकरे को साथ चलने कहती दिख रही हैं. सोनाली के इशारा करने पर राज ठाकरे आगे बढ़ते हैं.