Indore Honeymoon Murder Case : गाइड ने दिया क्लू, CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग, इसके बाद सोनम का सरेंडर
Indore Honeymoon Murder Case : मेघालय में इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी ने करवाई. इस बात का खुलासा सोमवार को हुआ जब सोनम के सरेंडर करने की खबर आई. मामले में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी और कैसे सुलझी गुत्थी?
By Amitabh Kumar | June 9, 2025 10:21 AM
Indore Honeymoon Murder Case : मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस महानिदेशक आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. वहीं, तीन भाड़े के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक आरोपी यूपी से और दो अन्य को इंदौर से पकड़ा गया. यह हत्या पहले गुमशुदगी का मामला लग रही थी, लेकिन अब गंभीर साजिश का रूप ले चुकी है. एक पर्यटक गाइड ने पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग दिया. गाइड ने कहा कि उसने पीड़ित राजा रघुवंशी को तीन पुरुषों और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ घूमते हुए देखा था.
सोनम ने भाई को किया वीडियो कॉल
पूरे मामले में सबसे बड़ा मोड़ 9 जून की सुबह आया. इस वक्त सोनम गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे पर पहुंची थी. उसने ढाबे मालिक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल किया, और बताया कि वह जिंदा है. इस वक्त वह गाजीपुर में है. इस पर परिवार ने इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया. इसी दौरान ढाबे वाले ने भी 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनम को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया.
CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग
22 मई को सामने आए CCTV फुटेज में सोनम और राजा स्कूटी पर आते और बैग रखते दिखे. सोनम की सफेद शर्ट राजा के शव के पास मिली. यह फुटेज जांच में अहम है क्योंकि इससे पता चलता है कि दोनों आखिरी बार कहां देखे गए थे.
मेघालय के मावलखियात में पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने बताया कि उसने 23 मई की सुबह करीब 10 बजे राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को तीन अन्य लोगों के साथ देखा था. वह दंपति को पहचानता था क्योंकि एक दिन पहले उसने उन्हें नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और किसी अन्य गाइड को साथ लिया था. अल्बर्ट ने बताया कि उस दिन उन्होंने नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ीं. पर्यटक गाइड के द्वारा बताई गई बातें इस मामले की जांच में अहम मानी जा रही है.