मोदी सरकार में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा : सोनिया गांधी
Sonia Gandhi attacked modi government powers that want people to fight are spreading poison of hate in the country : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार पूरे देश में नफरत का जहर फैलाना चाहती है. अभिव्यक्ति की आजादी आज के शासन में खतरे में है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जनता, आदिवासी समुदाय, महिलाएं और युवा अपना मुंह बंद रखें. ऐसा करके सरकार देश का मुंह बंद रखना चाहती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 4:35 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार पूरे देश में नफरत का जहर फैलाना चाहती है. अभिव्यक्ति की आजादी आज के शासन में खतरे में है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जनता, आदिवासी समुदाय, महिलाएं और युवा अपना मुंह बंद रखें. ऐसा करके सरकार देश का मुंह बंद रखना चाहती है.
सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे पूर्वजों जिनमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बीआर अंबेडकर भी शामिल हैं, उन्होंने यह नहीं सोचा था कि देश की आजादी के 75 साल बाद हमारे देश को इतनी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद देश में लोकतंत्र और हमारा संविधान खतरे में है.
None of our ancestors, including Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru & BR Ambedkar, would have imagined that our country will be facing such a tough situation after 75 years of independence when our democracy & Constitution are under threat: Sonia Gandhi, Congress interim president https://t.co/gWZOPDY7ld
गौरतलब है कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर सरकार के कब्जे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और यह कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज को बांटना और लोगों के बीच नफरत फैलाना है. उन्होंने मोदी सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह अपने हित के लिए देश को खतरे में डाल रही है.