Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

वायरल श्वसन संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को पिछले बुधवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाद्रा उनके साथ थीं.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2023 4:01 PM
an image

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रही है. ताजा अपडेट के अनुसार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

श्वसन संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में किया गया था भर्ती

मालूम हो वायरल श्वसन संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को पिछले बुधवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाद्रा उनके साथ थीं.

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी सोनिया गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. सोनिया गांधी भी राहुल का उत्साह बढ़ाने के लिए पदयात्रा में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि जब भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री उत्तर प्रदेश में हुई थी, तब सोनिया गांधी की सेहत खराब हो गयी थी. हालांकि सात किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली लौट गये थे. दिल्ली पहुंचकर दोनों अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचे.

Also Read: UP Politics: RSS पर राहुल की टिप्पणी, जमकर बरसे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सोनिया गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी के उद्यान मंत्री ने सोनिया गांधी पर दिया विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनकी घोर आलोचना हुई और कांग्रेस ने पलटवार किया. दरअसल दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था, सोनिया गांधी इटालियन हैं और देश के लिए धब्बा हैं. उन्होंने आगे कहा, हमारा कर्तव्य है कि अंतिम अंग्रेज को देश से बाहर करें.

Also Read: कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी का ये वीडियो हुआ वायरल, जानें क्यों सोनिया गांधी ने झटका उनका हाथ…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version