कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रही है. ताजा अपडेट के अनुसार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
श्वसन संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में किया गया था भर्ती
मालूम हो वायरल श्वसन संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को पिछले बुधवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाद्रा उनके साथ थीं.
राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थी सोनिया गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. सोनिया गांधी भी राहुल का उत्साह बढ़ाने के लिए पदयात्रा में शामिल हो चुकी हैं. हालांकि जब भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री उत्तर प्रदेश में हुई थी, तब सोनिया गांधी की सेहत खराब हो गयी थी. हालांकि सात किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली लौट गये थे. दिल्ली पहुंचकर दोनों अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचे.
Delhi | Sonia Gandhi, UPA Chairperson, was discharged from the hospital yesterday at around 3 pm: Dr Ajay Swaroop, Chairman Board of Management, Sir Ganga Ram Hospital pic.twitter.com/L0UZ2gDlL0
— ANI (@ANI) January 11, 2023
यूपी के उद्यान मंत्री ने सोनिया गांधी पर दिया विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनकी घोर आलोचना हुई और कांग्रेस ने पलटवार किया. दरअसल दिनेश प्रताप सिंह ने कहा था, सोनिया गांधी इटालियन हैं और देश के लिए धब्बा हैं. उन्होंने आगे कहा, हमारा कर्तव्य है कि अंतिम अंग्रेज को देश से बाहर करें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी