समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा फहराए जाने के दौरान कांग्रेस का झंडा गिर गया. इसलिए उन्हें दोबारा झंडा फहराना पड़ा.’
वहीं, मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में पार्टी का झंडा तब स्तंभ से गिर गया, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे फहराने की कोशिश कर रही थीं. इसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया के तहत गांधी ने पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल और महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ झंडा अपने हाथों में ले लिया और इसे कुछ देर के लिए हाथों में थामकर रखा.
Also Read: राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कोई भी पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता: अनुराग ठाकुर
हालांकि बाद में झंडा को दोबारा स्तंभ पर लगाया गया. कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लगाने के लिए तुरंत स्तंभ पर चढ़ गया. इस दौरान पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.