Lok Sabha Election 2024 : ‘इंतजार कीजिए’, रिजल्ट से पहले सोनिया गांधी का आया रिएक्शन
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का रिजल्ट मंगलवार को आने वाला है. इससे पहले ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान पर सोनिया गांधी का रिएक्शन सामने आया है.
By Amitabh Kumar | June 3, 2024 11:50 AM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब देश के लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. इससे पहले जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें एक बार फिर केंद्र में एनडीए सरकार बनने की बात कही गई है. हालांकि विपक्ष लगातार इस एग्जिट पोल को नकारता नजर आ रहा है. इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान से बिल्कुल अलग होंगे.
क्या कहा सोनिया गांधी ने
सोनिया गांधी ने कहा कि हमें इंतजार करने की जरूरत है…बस, इंतजार कीजिए और देखिए… आगे उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे. आपको बता दें कि गत शनिवार को अंतिम चरण के लिए हुए मतदान के बाद ‘एग्जिट पोल’ सामने आया था. इसमें में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
#WATCH | Delhi: "We just have to wait and see," says Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi on her expectations for the day of counting tomorrow, 4th June.#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/3HBS1ytHyB
इससे पहले कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एग्जिट पोल’ को लेकर कहा था कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है. इस पोल का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने केवल इतना जवाब दिया कि सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है आपने 295, उतनी ही सीटें हमें मिलेंगी.
एग्जिट पोल को विपक्ष लगातार नकारता नजर आ रहा है. इसपर इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आ चुकी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव परिणाम इससे ठीक अलग होगा.