Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ अलग अंदाज में नजर आईं सोनिया गांधी, देखें तस्वीर

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी इस पैदल यात्रा में भी अपनी मां का ख्याल रख रहे है. जानकारी हो कि बीते कुछ महीनों से सोनिया गांधी अस्वस्थ है. अपने इलाज के लिए वो बाहर भी गयी हुई थीं. सोनिया गांधी के कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने से राहुल गांधी में ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 1:33 PM
feature

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कर्नाटक में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक चलेगी. राहुल गांधी शुरू से इस अभियान के साथ बने हुए है. अब इस पैदल यात्रा में सोनिया गांधी के जुड़ने से एक मजबूती मिलेगी. इस यात्रा में जुड़ने के बाद सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ कुछ अलग अंदाज में ही नजर आयी.

तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी इस पैदल यात्रा में भी अपनी मां का ख्याल रख रहे है. जानकारी हो कि बीते कुछ महीनों से सोनिया गांधी अस्वस्थ है. अपने इलाज के लिए वो बाहर भी गयी हुई थीं. सोनिया गांधी के कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के बाद इस यात्रा के साथ साथ राहुल गांधी में भी ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है.

राहुल गांधी पूरे यात्रा के दौरान अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ रहे. समय समय पर मां के कंधे से कंधे मिलकर उन्हें चलता देखा गया तो कभी झुककर मां के जूते ठीक करते देखा गया. राहुल गांधी के इस कदम की सराहना की आजा रही है. इस दौरान सोनिया गांधी के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है.

इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे एक प्रशंसक अपनी नेता को देखते ही झुककर उनके पाँव पकड़ लेता है. ऐसे में यह तो साफ है कि दक्षिण भारत में सोनिया गांधी की धाक अभी भी बनी हुई है. हालांकि इस तस्वीर में भी सोनिया गांधी अकेले नहीं है. राहुल गांधी का साथ और संरक्षण उन्हें यहां भी मिल रहा है.

कांग्रेस के इस भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम 2024 चुनाव में देखने को मिल सकता है. ऐसे में अगर राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का इनको समर्थन मिल आता है तो यह अभियान और भी ज्यादा प्रभावी होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version