India Maldives Row: सॉरी मालदीव, मेरे पास है लक्षद्वीप…शख्स ने Maldives Trip की कैंसिल, ट्वीट वायरल
मालदीव के निलंबित मंत्रियों ने मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद 'एक्स' पर मोदी की पोस्ट के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से अनुमान लगाया गया कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है.
By ArbindKumar Mishra | January 9, 2024 10:58 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के तीन मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बायकॉट मालदीव की मांग तेज हो गई है. भारतीय पर्यटकों ने अपना मालदीव ट्रीप कैंसिल करना शुरू कर दिया है. लिहाजा मालदीव को पर्यटकों के लिए दूसरे देशों के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है. इस समय सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने मालदीव का अपना ट्रीप कैंसिल कर दिया. उसने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसके बाद उसका ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा.
सॉरी मालदीव…
अक्षित सिंह नाम के शख्स ने मालदीव ट्रीप कैंसिल करने के साथ अपने पोस्ट में लिखा, सॉरी मलदीव, मेरे पास खुद का लक्षद्वीप है. आखिर में उसने लिखा, मैं आत्मनिर्भर हूं. अक्षित के पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. लोग उसके इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अक्षित ने जो स्क्रीनशॉट शेयर की है, उसके अनुसार उसने 31 मार्च से दो अप्रैल तक दो लोगों के लिए मालदीप ट्रीप प्लान किया था. लेकिन हाल के दिनों में भारत और मालदीव के बीच जो विवाद हुए, उसे देखते हुए कैंसिल कर दिया.
मुइज्जू सरकार के तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की, जिसके बाद रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया. भारत द्वारा माले के समक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बाद मालदीव सरकार ने रविवार को युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया. तीनों उपमंत्रियों ने मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद ‘एक्स’ पर मोदी की पोस्ट के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से अनुमान लगाया गया कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है.
मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी का जमकर हो रहा विरोध
मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है, कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों की यात्रा करने का आग्रह किया. बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार और पू्र्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई प्रमुख हस्तियों ने रविवार को लोगों से भारतीय द्वीपों और तटीय स्थलों की यात्रा की अपील की.
राष्ट्रपति बनने के साथ मुइज्जू ने भारत के खिलाफ उगला था जहर
चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि वह भारतीय सैन्य कर्मियों को अपने देश से बाहर निकालने के चुनावी वादे को पूरा करेंगे. मुइज्जू के इस बयान के बाद भारत-मालदीव संबंधों में कुछ तनाव आ गया था.