SpiceJet Flight: स्पाइस जेट विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा, जानें फिर क्या हुआ?
SpiceJet Flight: गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के Q400 विमान की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया. जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई. हालांकि एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि इसमें यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.
By ArbindKumar Mishra | July 2, 2025 9:08 PM
SpiceJet Flight: एयरलाइन ने बताया, “Q400 विमान में से एक की ‘कॉस्मेटिक’ (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.” स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उसने कहा कि जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ.
लैंडिंग के बाद विमान के फ्रेम को ठीक कर लिया गया
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि अगले (पुणे) हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार फ्रेम को ठीक कर दिया गया.
SpiceJet Spokesperson says, "A cosmetic window frame on one of SpiceJet’s Q400 aircraft became loose during flight and was found dislodged. It is important to note that this was a non-structural trim component, fitted onto the window for the purpose of shade, and did not…
स्पाइसजेट ने कहा, “क्यू400 विमान में मल्टी लेवल विंडो लगी हैं, जिनमें मजबूत, दबाव सहने वाला बाहरी शीशा भी शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों की सुरक्षा को कभी खतरा न हो, यहां तक कि सतही या कॉस्मेटिक घटक के ढीले होने की अप्रत्याशित घटना में भी.”
सोशल मीडिया पर यात्री ने शेयर किया वीडियो
विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विमान की उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया. यात्री ने पोस्ट में विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए को टैग करते हुए कहा, “आज स्पाइसजेट (उड़ान) गोवा से पुणे जा रही है. विमान का पूरा आंतरिक खिड़की ढांचा बीच उड़ान में ही गिर गया. अब इस विमान को जयपुर के लिए उड़ान भरनी है. आश्चर्य है कि क्या यह उड़ान के योग्य है ?”