जम्मू-कश्मीर के रामबन में एसयूवी कार खाई में गिरी, 10 की मौत, मृतकों में बिहार के लोग भी शामिल
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई.
By Amitabh Kumar | March 29, 2024 12:44 PM
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसा शुक्रवार को हुआ जिसमें दस लोगों की जान चली गई. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सड़क दुर्घटना के बारे में खबर मिली जिसके बाद मैने डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की. बताया जा रहा है कि बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी (एक एसयूवी कार) गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हादसे की खबर के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. मैं लगातार राहत बचाव दल के संपर्क में हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
"Spoke to DC Ramban, Baseer-ul-Haq after learning about the tragic road accident in which a passenger taxi rolled down a deep gorge on the Jammu-Srinagar National Highway near Battery Chashma leading to loss of 10 lives. Police, SDRF and civil QRT have reached the spot. Rescue… pic.twitter.com/fy5BllxU2Z
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी. रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे हादसा हुआ. कार 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे 10 लोगों की जान चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और राहत बचाव अभियान चलाया. भारी बारिश इलाके में हो रही है. इस बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए.
मृतकों में बिहार के लोग भी शामिल
मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव के कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह सहित बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं.
राहत बचाव का वीडियो शुक्रवार की सुबह सामने आया जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बचाव दल खाई में उतर रहा है. सभी दस शव बरामद कर लिये गये हैं.