Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

Bandra Terminus: बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

By Aman Kumar Pandey | October 27, 2024 9:42 AM
feature

Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब लोग बांद्रा से गोरखपुर के जानें के लिए ट्रेन पर चढ़ रहे थे. इस हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. मुंबई नगर निगम यानी BMC के मुताबिक भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों में से 2 की हालत ज्यादा गंभीर है.

ये हादसा सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 एक पर हुई. ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों में होड़ मची थी. रेलवे अधिकारी मुताबिक घायलों की पहचान परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), शब्बीर अब्दुल रहमान (40), नूर मोहम्मद शेख (18), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29) और इंद्रजीत साहनी (19) के रूप में हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version