New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना की पुष्टि एलएनजेपी अस्पताल के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर ने की है. हादसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 पर हुआ, जहां भारी भीड़ जमा हो गई थी. बताया जा रहा है कि महाकुंभ के लिए जाने वाली तीन अलग-अलग ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी संख्या होने के कारण दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए, वहीं कुछ लोगों की जान चली गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थिति तब और बिगड़ गई जब बिना टिकट यात्री पहले से ही ट्रेनों में चढ़े हुए थे, जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला. स्टेशन पर मौजूद पुलिस और रेलवे प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रहा, जिसके कारण हालात और बेकाबू हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है.
#WATCH | Delhi: "There was no RPF or police at the station (New Delhi Railway Station)…There was a huge rush at the station…More than 30 people have been injured…My relative has been admitted to the hospital", says an eyewitness. pic.twitter.com/Bz01DbIfEc
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है ताकि यात्रियों को राहत दी जा सके. वहीं, रेलवे के पीआरओ ने भगदड़ की खबर को खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ भीड़ का असामान्य रूप से बढ़ जाना था, जिससे कुछ यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन हालात अब सामान्य हो गए हैं.
15 people, including 3 children, lost their lives; 10 others are injured in the incident that occurred at New Delhi railway station: Chief Casualty Medical Officer, LNJP hospital
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलवे पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने जानकारी दी कि इस घटना में कुल 15 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तभी भारी संख्या में यात्री वहां मौजूद थे. इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी प्लेटफार्म पर पहुंच गईं, जिससे हालात और बिगड़ गए. इस दौरान करीब 1500 जनरल टिकट भी बिक चुके थे, जिससे भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. प्लेटफार्म नंबर 14 और 1 के बीच एस्केलेटर के पास सबसे ज्यादा अफरातफरी मची.
घटना के बाद कई महिलाओं समेत घायलों को अस्पताल ले जाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में बेटिकट यात्री पहले ही ट्रेनों में सवार हो गए थे, जिससे कन्फर्म टिकट होने के बावजूद कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिल सका. इस कारण वे प्लेटफार्म पर ही फंसे रह गए.
#WATCH | Delhi | DCP KPS Malhotra, along with other police personnel helping passengers to board trains amid huge rush at the New Delhi railway station pic.twitter.com/ApTcBCOvY8
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया. अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए चार नई महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो सके.
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से 15 लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य के लिए चार दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात कर दी गईं.
#WATCH | Huge crowd witnessed outside the New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) February 15, 2025
As per Ministry of Railway, the situation is under control, and the injured have been taken to the hospital pic.twitter.com/WB5Smv1LTW
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि अचानक भीड़ बढ़ने से यात्री एक-दूसरे पर चढ़ गए और प्लेटफार्म के जीने पर कई लोग फंस गए. कई यात्री बेहोश हो गए और उन्हें घुटन महसूस हुई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. कई लोगों ने यह भी बताया कि बिना टिकट वाले यात्री पहले से ही ट्रेनों में बैठे थे, जिससे कन्फर्म टिकट वालों को सीट नहीं मिल पाई. यात्रियों ने यह भी बताया कि ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए थे और पुलिसकर्मी उन्हें खुलवाने में असफल रहे.
हालांकि, रेलवे के पीआरओ दिलीप कुमार ने भगदड़ की घटना से इनकार किया और कहा कि स्टेशन पर सिर्फ ज्यादा भीड़ होने की सूचना मिली थी, लेकिन किसी प्रकार की भगदड़ नहीं मची. उन्होंने बताया कि रेलवे की टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आरपीएफ के जवान तथा मेडिकल टीमें मौके पर तैनात हैं.
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रविवार होने के कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी. इस कारण स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ जमा हो गई. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अधिक ट्रेनों का प्रबंध किया है और स्थिति सामान्य करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी