नौकरी के लिए मची भगदड़, टूटी रेलिंग, Video Viral

गुजरात के भरूच का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां जॉब पाने के लिए भीड़ जुटी थी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो

By Amitabh Kumar | July 11, 2024 5:50 PM
an image

गुजरात के भरूच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक इंटरव्यू सेंटर पर युवाओं की भीड़ पहुंची है. सभी यहां जॉब इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसे हालात बन गए. भीड़ के दबाव की वजह से रेलिंग टूट गई. इसके बाद एक के बाद एक कुछ कैंडिडेट गिर जाते हैं.

बताया जा रहा है कि एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा गया था, जहां लड़कों की भीड़ पहुंची थी. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए कुछ लड़के नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि वॉक इन इन्टरव्यू रखा गया था. यहां आम तौर पर 500 लोगों के लिए जगह होती है, लेकिन यहां एक साथ 1000 से अधिक कैंडिडेट आ गए थे. इस बारे में कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Read Also : ‘गुजरात में भी हराएंगे’, मोदी के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने निकल पड़े राहुल गांधी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version