वंदे भारत ट्रेन पर फिर से पथराव, 3 डिब्बों के शीशे तोड़े, इस राज्य का मामला  

Stone pelting on Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है.

By Aman Kumar Pandey | September 14, 2024 11:11 AM
an image

Stone pelting on Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे तीन कोच C2-10, C4-1 और C9-78 के शीशे टूट गए. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सभी बागबाहरा के निवासी हैं. रेलवे पुलिस (RPF) ने रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को आज ही रेलवे कोर्ट में पेश करने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा, जानें अब किस आयु में सेवानिवृत्ति होंगे कर्मचारी, इस देश ने किया ऐलान

RPF अधिकारी परवीन सिंह ने बताया कि यह घटना वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान हुई, जो 16 तारीख से शुरू होने वाली थी. ट्रेन महासमुंद से सुबह 7:10 बजे निकली थी और करीब 9 बजे बागबाहरा के पास पथराव हुआ. ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव हैं. शिव कुमार बघेल के भाई के बारे में जानकारी मिली है कि वह एक पार्षद हैं.

इसे भी पढ़ें: ड्रैगन के नरम पड़े तेवर के बीच भारत-चीन रिश्ते सुधरने के संकेत, जानिए क्या होगा फायदा? 

यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. इससे पहले भी कई स्थानों पर ट्रेन पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जैसे लखनऊ से पटना, गोरखपुर से लखनऊ, और अन्य राज्यों जैसे गुजरात, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और तमिलनाडु में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों में भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Paneer vs Egg: पनीर या अंडा किसमें होता है सबसे ज्‍यादा प्रोटीन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version