Earthquake: नई दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 05:36:55 बजे आया, जिससे लोग चौंक गए. नोएडा निवासी अमित ने बताया, “सुबह 5.35 बजे पूरी बिल्डिंग हिल रही थी. हमारा पूरा परिवार घर से बाहर भागा. मैंने भूकंप के इतने तेज झटके कभी महसूस नहीं किए. हम सब सुरक्षित हैं.”
VIDEO | An earthquake of 4.0 magnitude rocked parts of Delhi-NCR early on Monday, the National Center for Seismology said. There were no immediate reports of any damage or injuries. CCTV visuals from Budh Vihar area.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/IBcTRDjhFm
भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. बुध विहार इलाके से सीसीटीवी फुटेज पीटीआई ने जारी की है.
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.0 jolts the national capital and surrounding areas | A resident of Noida, Amit says, "At 5.35 am, the whole building was shaking…Our whole family ran outside the home. I have never felt such strong tremors of an earthquake. We are… pic.twitter.com/dwKN3WI7QR
— ANI (@ANI) February 17, 2025
सभी से शांत रहने की अपील पीएम मोदी ने की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस लोगों ने किए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं. संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”
Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025
भूकंप के समय क्या करें और क्या न करें?
भूकंप से पहले की तैयारी:
अपने घर को भूकंप-रोधी बनाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श लें.
दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत करवाएं.
ऊंचे स्थानों पर भारी सामान रखने से बचें और खुले टांड को दीवार से मजबूती से बांधें.
आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें टॉर्च, प्राथमिक उपचार और जरूरी दस्तावेज शामिल हों.
अपने परिवार के साथ आपातकालीन योजना बनाएं और सभी सदस्यों को उसकी जानकारी दें.
‘झुको, ढको, पकड़ो’ तकनीक को सीखें और अभ्यास करें.
भूकंप के दौरान क्या करें:
घबराएं नहीं, शांत रहें और सूझबूझ से काम लें.
टेबल या मजबूत फर्नीचर के नीचे जाएं, सिर को हाथों से ढकें और झटके रुकने तक वहीं रहें.
झटके खत्म होने के बाद संभलकर बाहर निकलें, लेकिन लिफ्ट का उपयोग न करें.
खुले स्थान पर जाएं और इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों और दीवारों से दूर रहें.
यदि आप वाहन चला रहे हैं, तो सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोक दें और झटकों के समाप्त होने तक अंदर ही रहें. पुल या ओवरब्रिज के नीचे जाने से बचें.
भूकंप के बाद ध्यान रखने योग्य बातें:
किसी क्षतिग्रस्त इमारत में प्रवेश न करें, क्योंकि उसके गिरने का खतरा हो सकता है.
सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करें, लिफ्ट का उपयोग न करें.
यदि आप मलबे में फंस गए हैं तो –
अपने मुंह और नाक को कपड़े से ढकें ताकि धूल न जाए.
बचाव दल को संकेत देने के लिए दीवार या पाइप पर हल्की आवाज करें.
अगर कोई और उपाय न हो, तो ही चिल्लाएं, ताकि ऊर्जा बर्बाद न हो और सांस लेने में दिक्कत न हो.
इन उपायों को अपनाकर आप भूकंप के दौरान और बाद में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी