Student protest against UPPSC Exam: यूपीपीएससी परीक्षा फैसले के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
Student protest against UPPSC Exam: गुरुवार 14 नवंबर को आयोग के मुख्यालय के बाहर छात्रों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आया. पहले दो दिनों की तुलना में आज उनकी संख्या थोड़ी घट गई.
By Aman Kumar Pandey | November 14, 2024 10:59 AM
Student protest against UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ-एआरओ’ परीक्षाओं को दो दिन में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार 14 नवंबर को आयोग के मुख्यालय के बाहर छात्रों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आया. पहले दो दिनों की तुलना में आज उनकी संख्या थोड़ी घट गई. विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और प्रदर्शन स्थल पर विशेष बल तैनात किया गया है.
#WATCH | DCP Prayagraj, Abhishek Bharti says, "Students are protesting against the state PSC. The students are being requested to continue with their protest constitutionally and their demands will be taken to the authorities… Yesterday, public property was vandalised by… https://t.co/winIXxmHdGpic.twitter.com/r9CsaAT2ud
तीसरे दिन सुबह से ही छात्र आयोग के बाहर नारेबाजी कर रहे थे. इस प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार 11 नवंबर से हुई थी, जब छात्र रातभर आयोग के बाहर डटे रहे और अपनी मांगें रखीं. कई छात्रों ने सड़क पर रात बिताई. पुलिस और छात्रों के बीच उस समय तनाव पैदा हुआ जब पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे अफरातफरी मच गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आयोग का यह फैसला कई उम्मीदवारों के लिए नुकसानदायक हो सकता है और इसे अन्यायपूर्ण करार दिया जा रहा है. हालांकि आयोग ने इसे अपनी प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कदम अन्य राज्यों के भर्ती निकायों में पहले से ही लागू है और विशेषज्ञों द्वारा इसकी समीक्षा के बाद इसे अपनाया गया है. फिर भी छात्र इस फैसले को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं.
#WATCH | Prayagraj Protests | Protestors break barricades to reach the Gate no. 2 of UPPSC and continue their protest. pic.twitter.com/DS9fJYHmxo